जिला न्यायालय मे नवनिर्मित हेल्थ ए.टी.एम एवं आर.ओ. युक्त वाटर कूलर का लोकार्पण

Spread the love

अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत नवनिर्मित हेल्थ ए.टी.एम. एवं आर.ओ. युक्त वाटर कूलर का लोकार्पण मुख्य अतिथि  रामसुलीन सिंह, जनपद न्यायाधीश, अम्बेडकरनगर एवं अविनाश सिंह (आईएएस), जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर के कर कमलों द्वारा जिला न्यायालय, अम्बेडकरनगर में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  बी.सी.पलेइ, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा ने हेल्थ ए.टी.एम. एवं आर.ओ. युक्त वाटर कूलर को सार्वजनिक उपयोग के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया। इस हेल्थ ए.टी.एम. एवं आर.ओ. युक्त वाटर कूलर से यहाँ आने जाने वालें लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय  रामसुलीन सिंह, जनपद न्यायाधीश, अम्बेडकरनगर, ने एनटीपीसी टांडा द्वारा हेल्थ ए.टी.एम. एवं आर.ओ. युक्त वाटर कूलर लगाए जाने की प्रशंसा की। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने नवनिर्मित हेल्थ ए.टी.एम. एवं आर.ओ. युक्त वाटर कूलर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह हेल्थ ए.टी.एम. एवं वाटर कूलर यहाँ दूरदराज से आने जाने वाले लोगो के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने एनटीपीसी टांडा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की एनटीपीसी की उपस्थिति इस जिले के लिए वरदान है एवं एनटीपीसी की नैगमिक सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास की गतिविधियाँ सराहनीय है।

हस्तांतरण के उपरांत परियोजना प्रमुख श्री पलेई ने कहा, ‘‘एनटीपीसी अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास के तहत अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों की सभी आवश्यक जरुरतों को पूरा करनें के लिए प्रतिबद्ध है। एनटीपीसी के लिए स्वास्थ्य, एक प्राथमिकता है, इसी कड़ी में ये हेल्थ ए.टी.एम. एवं आर.ओ. युक्त वाटर कूलर जिला न्यायालय को सौंपे जा रहे हैं। इस अवसर पर संजय कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष, बार एशोसिएशन, हरगोविंद यादव, सचिव, बार एशोसिएशन, अम्बेडकरनगर, एवं जिला प्रशासन, जिला न्यायालय एवं एनटीपीसी प्रबंधन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.