आरती पूजन के साथ मानस पाठ महायज्ञ का शुभारंभ

Spread the love

सोनभद्र। श्रीरामचरित मानस नवाह्न पाठ महायज्ञ समिति के तत्वावधान में मंगलवार से राबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में नौ दिवसीय नवाह्न परायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। पहले दिन प्रभु श्री राम दरबार का भव्य श्रृंगार हुआ और आरती-पूजन के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। काशी रत्न पं0 सूर्यलाल मिश्र के आचार्यत्व में शुरू हुए मानस पाठ में यज्ञ का पट्टाभिषेक महामंत्री सुशील पाठक ने किया। वहीं यजमान सत्यपाल जैन ने सपत्नी पूजा-अर्चना के कार्य को मूर्त रूप प्रदान किया।

महायज्ञ की पूर्व संध्या पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्री राम दरबार की साविधि प्राण प्रतिष्ठा आचार्य सन्तोष कुमार द्विवेदी के साथ पं0शिव कुमार शास्त्री, पं0 अनिल कुमार पाण्डेय, पं0यशवंत पांडेय ने सम्पन्न कराई। माल्यार्पण व स्वस्ति वाचन तथा दरबार की आरती के पश्चात व्यास ने भूदेव की परिक्रमा प्रारंभ की। देर शाम से मानस प्रवचन का भी आयोजन किया गया। अगले नौ दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में बुधवार को राम जन्मोत्सव की झांकी निकाली जाएगी। प्रारंभिक क्रम का संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया। ‘मंगल भवन अमंगल हारी, द्रबहु सो दसरथ अजिर बिहारी।’ की पवित्र पंक्तियों के साथ आज यज्ञ अनुष्ठान का प्रथम सोपान मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ। 

दोहा और चौपाई के माध्यम से मुख्य व्यास द्वारा सती प्रसंग, पार्वती विवाह, प्रसंगों की व्याख्या की गई। प्रथम दिवस कथा का स्थगन, रामायण की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर सत्यपाल जैन, सुशील पाठक, सदर विधायक भूपेश चौबे, ओमप्रकाश त्रिपाठी, इंद्रदेव सिंह, अवधेश पांडेय, गुल्लू भंडारी, जमुना केसरी, शंभू सिंह, अनिल चौबे, अयोध्या दुबे, डॉ जेएस चतुर्वेदी, आलोक सिंह, विमलेश सिंह सहित तमाम श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.