मेजा ऊर्जा निगम द्वारा स्थापित भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान में कम्प्युटर लैब का उद्घाटन

Spread the love

प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान, बधेरा, प्रयागराज में कम्प्युटर लैब का उद्घाटन 30 नवंबर 2024 को किया गया। यह कार्यक्रम मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर एयर ऑफिसर कमांड इन चीफ आशुतोष दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) पी. के. साबत, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष विवेक चंद्र और बीएमजीएस के अध्यक्ष एन. पी. सिंह मौजूद थे।

मेजा ऊर्जा निगम ने इस लैब के लिए 50 कम्प्युटर, कुर्सियां और टेबल प्रदान की हैं। इस पहल से मेजा और करछना क्षेत्र की लगभग 200 लड़कियों और महिलाओं को एक वर्ष में निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। इस परियोजना पर अनुमानित 55 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसे मेजा ऊर्जा निगम द्वारा वहन किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक, कर्मचारी, छात्र, अभिभावक, स्थानीय ग्राम प्रधान और आसपास के ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.