नागपुर। भारत सरकार के विशेष अभियान 4.0 के अन्तर्गत वेकोलि मुख्यालय में दिनांक 21.10.2024 को जीवन ज्योति ब्लड बैंक नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन वेकोलि के निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) बिक्रम घोष ने किया।
अवसर विशेष पर अपने उद्बोधन में बिक्रम घोष ने कहा कि इस शिविर में वेकोलि कर्मियों तथा उनके आश्रितों ने रक्त दान कर, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया है। वेकोलि परिवार की इस पहल से न केवल हमारे समुदाय की मदद होगी, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान 4.0 में हम सबका योगदान भी दर्ज होगा ।
शिविर में 40 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर के आयोजन में कल्याण तथा सी. एस. आर. एवं चिकित्सा सेवाएँ विभागों का सक्रिय योगदान रहा।
रक्त दान शिविर के पश्चात, वेकोलि मुख्यालय में बिक्रम घोष ने रीसायकल पॉइंट 4.0 कियोस्क का उद्घाटन किया गया। इस कियोस्क पर रीसायकल करने हेतु सभी कार्मी गण ई-वेस्ट, किताबें और पुराने कपड़े दान कर सकते हैं। उद्घाटन के समय कियोस्क पर अपना योगदान देने वाले कर्मियों तथा बच्चों को श्री घोष के हाथों प्रशंसा प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया ।