नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत समस्त तैयारियां अविलंब पूर्ण करा ली जाय – जिलाधिकारी

Spread the love

चंदौली । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत नियुक्त प्रभारी अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु  समस्त प्रभारी अधिकारीगण सौंपी गई जिम्मेदारियों के अनुसार अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। अधिकारीगण आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करते हुए निर्वाचन कार्य संपन्न कराएंगे। समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारीगण सौंपे गए उत्तरदायित्वों का पूरी तत्परता से निर्वहन करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। 

संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य एवं पोलिंग पार्टियां हेतु आवश्यकतानुसार भारी एवं हल्के वाहनों का प्रबंध अविलंब सुनिश्चित कर लिया जाय। मतदान एवं मतगणना हेतु लेखन सामग्री, निर्वाचन सामग्री, बैलेट बाक्स आदि की तैयारी सुनिश्चित रहे। मतपत्रों के मुद्रण, निर्धारित प्रपत्रों की छपाई, मतदान कर्मियो की नियुक्ति, मतदान कर्मियो के प्रशिक्षण आदि की तैयारी पूर्ण रहे। मतदान केंद्रों  पर पर्याप्त साफ सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि मूलभूत व्यवथाऐं सुनिश्चित रहे। संबंधित उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी गण मतदान समस्त मतदान बूथों का भ्रमण कर वहां समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं अविलंब सुनिश्चित करा लें। इसके साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण / निरीक्षण कर लें। समस्त मतदान स्थलों/ बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ ही पर्याप्त प्रकाश एवं पेयजल भी व्यवस्था रहनी चाहिए, संबंधित अधिशासी अधिकारी गण यह सुनिश्चित कराएंगे। मतदान केंद्रों पर ही पोलिंग पार्टियों के लिए नाश्ते एवं खाने का भी प्रबंध रहे। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान/ मतगणना कार्मिकों हेतु प्रशिक्षण स्थलों, पार्टी रवाना आदि निर्धारित स्थलों पर  पर्याप्त हेल्पडेस्क, एंबुलेंस, मतदान कार्मिकों हेतु मेडिकल किट की व्यवस्था समय से सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय  सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु जैसे ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी होती है, संबंधित उपजिलाधिकारीगण माननीय निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित अवधि के अंदर होर्डिंग/ बैनर आदि प्रचार सामग्री अविलंब हटवाना सुनिश्चित करेंगे। 

      बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र सहित संबंधित प्रभारी अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.