सर्वश्रेष्ट कार्य करने वाले कार्मिको को किया जायेगा सम्मानित, ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत शासकीय/गैर शासकीय/अर्द्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों पर फहराया जायेगा तिरंगा झण्डा
भदोही / स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वतंत्रता सप्ताह”एवं “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम पूरे देश में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है। 13से 15 अगस्त के मध्य “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने घर एवं शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराना लक्षित है। दिनांक 11.08.2022 से दिनांक 17.08.2022 तक स्वतन्त्रता सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथ जिला पंचायतो में कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिये कराये जाने वाले क्रियाकलापो के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दियेगए । जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायते, क्षेत्र पंचायतें 06 तथा जिला पंचायत द्वारा अपने कार्यालय परिसर में झण्डारोहण किया जाएगा तथा ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सचिवालय में, ब्लाक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत व अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में झण्डा रोहण किया जाएगा। समस्त ग्राम पंचायत परिसर, क्षेत्र पंचायत परिसर व जिला पंचायत परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिला पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र में कराये गये कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य का चयन कर विकासकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत परिसर में वृक्षारोण का कार्यक्रम किया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्रभात फेरी स्थल/मार्गो, पार्कों एवं शहीद स्मारकों में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये। दिनांक 11.08.2022 से दिनांक 17.08.2022 तक पंचायत भवनों पर लाइटिंग की व्यवस्था भी करायी जायेगी।