बदलते मौसम को देखते हुए किसान कराये फसल बीमा – ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़

Spread the love

एक दिवसीय खरीफ एवं कृषि निवेश मेले का हुआ आयोजन

सोनभद्र। म्योरपुर विकास खण्ड परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय खरीफ एवं कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़ ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इस दौरान कृषि विभाग से आये अधिकारियों ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बरसात को देखते हुए किसान अपने अपने पशुओं का पशु बीमा 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष के लिये करा सकते है संचारी रोग नियंत्रण पर बताया कि जो किसान सुअर पालन करते है वे गन्दगी न होने दे गन्दगी से बीमारी फैलती है किसान भाई सुअरो के बाड़े में पूरा बदन का ही कपड़ा पहन कर ही जाए नहीं तो वे गम्भीर बीमारी का शिकार हो सकते है।

श्रवण कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी  ने बताया कि भारत सरकार की सभी योजनाएं बैंक से मिल रही है किसान क्रेडिड कार्ड का हमारे किसान भाई लाभ उठा रहे है। किसान भाई 20 रुपये का किसान बीमा और 436 रुपये की सुरक्षा बीमा अवश्य ले अपने खाते में कम से कम 500 रुपये रखे किसान भाई अपरिचित ब्यक्तियों को अपनी कोई निजी जानकारी न दे इस समय बहुत से फ्राड ब्यक्ति आपके गांव में धूम रहे है। किसान भाई प्रधानमंत्री किसान फसल का बीमा अवश्य कराए यह बीमा मात्र दो महीने ही होती है जून से 31 जुलाई तक फसल बीमा अवश्य कराए किसान भाई  मौसम बदल रहा है बारिश न होने के कारण प्रकृति के द्वारा हुई नुकसान,सूखे की भरपाई फसल बीमा ही पूर्ति करता है। मुख्य अतिथि मॉन सिंह गोड़ ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा बहुत सारे योजनाएं सरकार दे रही है इसका आप किसान भाई लाभ उठाएं जानकारी के अभाव में हमे कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ नही पा रहा है पिछले वर्ष किसान सूखे का मार झेला चुके है अगर किसान भाई कृषि बीमा पिछले वर्ष कराये होते तो उन्हें फसल बीमा का लाभ अवश्य मिलता जलवायु परिवर्तन हो रहा है हमे समय से बारिश नही मिल रही है इस क्षेत्र की खेती बरसात पर ही निर्भर है यह गोष्ठी इसी लिए रखा गया है कि आप सभी किसान भाइयों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही  सरकारी योजनाओं का पता चल सके उन्होंने किसान भाई से अपील किया कि फसल बीमा के साथ कम से कम दस पौधों का बृक्षारोपण अवश्य करे किसान भाई  सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम वर्ग तक सरकारी की योजनाएं पहुँचाई जाए किसान भाई श्री अन्न की फसल अवश्य करे इस फसल की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो बाजारों में है किसान भाई अपने खेतों में जैविक खाद का करे प्रयोग करे कीटनाशक का प्रयोग न के बराबर करे  कम करे इस दौरान एडियो एजी श्रवण कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार प्रभारी बीज गोदाम,रमेश कुमार सहायक तकनीकी,राहुल कुमार,चंदन कुमार,विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.