श्रावण सोमवार के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग का किया गया औचक निरीक्षण

Spread the love

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश,राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के किये गए हैं व्यापक प्रबन्ध

ढाबों व शिविरों में कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बेहतरीन व्यवस्था प्रदान करने हेतु सम्बंधित को दिये गये निर्देश,जिलाधिकारी भदोही एवं पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अधिकारी/कर्मचारीगण रहे मौजूद

  भदोही/ कावड़ यात्रा के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सम्पूर्ण जनपदीय राजमार्ग क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

  आज श्रावण सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों की चेकिंग करते हुए उन्हें सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन एवं ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कांवरियों के लिए आरक्षित राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरी लेन पर किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतयाः प्रतिबंध लगाया जाय। वाहनों को रोके जाने के दौरान किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किए जाने निर्देश दिये गए। समस्त जोनल/सेक्टर प्रभारियों व संबंधित सेक्टर के चेकिंग अधिकारियों को ड्यूटियों की पॉइंटवार चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

  कांवड़ियों से संवाद कर उनके ठहराव शिविर संबंधी बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी भदोही, पुलिस अधीक्षक भदोही, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही एवं क्षेत्राधिकारीगण सहित जनपद भदोही के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.