राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की भव्य समारोह के बाद ही आम श्रद्धालु राम मंदिर दर्शन कर सकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देश के दिग्गज नेता, फिल्म जगत की हस्तियां, उद्योगपति, खेल जगत के चेहरे शामिल होंगे।
अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर अपनी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर पूरी दुनिया में उत्साह का माहौल है। अयोध्या में भी भव्य स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस कार्यक्रम से पहले 19 जनवरी यानी शुक्रवार से आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर बंद कर दिया जाएगा। यानी अब राम मंदिर में श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे।
राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की भव्य समारोह के बाद ही आम श्रद्धालु राम मंदिर दर्शन कर सकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में देश के दिग्गज नेता, फिल्म जगत की हस्तियां, उद्योगपति, खेल जगत के चेहरे शामिल होंगे। इस दिन कई हाई प्रोफाइल लोग अयोध्या में उपस्थित रहेंगे। ऐसे में आम भक्तों को 22 जनवरी को राम मंदिर में जाने की अनुमति नहीं होगी।
अब आम श्रद्धालुओं के लिए 23 जनवरी की सुबह से प्रभु राम लीला के दर्शन खोले जाएंगे। इस दिन से ही भव्य और दिव्या राम मंदिर में राम भक्त रामलीला के दर्शन पा सकेंगे। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
गर्भगृह में स्थापित हुई मूर्ति
अयोध्या स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले अभिषेक समारोह से पहले भगवान राम की नई मूर्ति बृहस्पतिवार की दोपहर राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई। मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति को कल रात मंदिर में लाया गया था। प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े पुजारी अरुण दीक्षित ने पीटीआई- को बताया कि भगवान राम की मूर्ति को दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के बीच गर्भ गृह में रखा गया।