मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था तथा साफ-सफाई के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
महाकुंभ के दृष्टिगत अगले 45 दिन प्रदेश के लिए अत्यंत संवेदनशील, प्रयागराज के निकटवर्ती जनपदों सहित सभी जनपद रहें अलर्ट, कंट्रोल रूम रहें 24X7 क्रियाशील- मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव
प्रयागराज पहुंच मार्गों पर वाहनों का हो निर्बाध रूप से आवागमन हर स्थिति-परिस्थिति में पुलिस का रिस्पांस रहे त्वरित-
प्रशांत कुमार, पुलिस महानिदेशक
लखनऊ: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था तथा साफ-सफाई के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा व 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दृष्टिगत विभिन्न जनपदों में पूर्व सुनिश्चित स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण स्नान के लिए आते हैं और मेला भी लगता है। इस दौरान सुरक्षा व साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किये जाये। यातायात व भीड़ नियंत्रण, सुव्यवस्थित पार्किंग, पीए सिस्टम आदि की समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। इसके अतिरिक्त इन स्थानों पर आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में चेजिंग रूम व अस्थाई शौचालय की भी व्यवस्था होनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि घाटों की बैरिकेडिंग की जाये और खतरनाक स्थानों पर मार्किंग भी करायी जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये मेडिकल टीम तैनात की जाये और निकट के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। घाटों पर जल पुलिस अथवा गोताखोरों को तैनात किया जाये। ग्राम स्तर पर भी जहां लोग स्नान आदि करते हैं, वहां पर पंचायत के माध्यम से साफ-सफाई व गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। इसी प्रकार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर भी सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें।
उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के दृष्टिगत अगले 45 दिन प्रदेश के लिए अत्यंत संवेदनशील हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज आयेंगे, सभी की नजरें उत्तर प्रदेश पर रहेंगी, ऐसे में सभी जनपदों विशेषतौर पर प्रयागराज के निकटवर्ती जनपदों को अलर्ट रहने की जरूरत है। हाईव पर क्रेन इत्यादि की व्यवस्था रखी जाये।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रयागराज के निकटवर्ती जनपदों के कंट्रोल रूम 24X7 क्रियाशील रहें। कंट्रोल रूम से अन्य जनपदों से सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से हो। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में संवेदनशील व जवाबदेह अधिकारियों की तैनाती की जाये। जनपदों से वाहनों का सुरक्षित व सुव्यवस्थित आवागमन होना चाहिये। प्रमुख मार्गों पर डार्क एरिया न रहें। 112 की गाड़ियों को योजनाबद्ध तरीके से लगाया जाये और उनके द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग की जाये। अस्पतालों में चिकित्सक व दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। बसों में ओवरलोडिंग न हो और वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी न चलायें।
पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ हजरत अली का जन्मदिन भी है। त्योहार आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां की जायें।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज पहुंच मार्गों पर वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से हो। अप्रिय स्थिति में पुलिस का त्वरित रिस्पांस होना चाहिये। 112 का रिस्पांस टाइम 05 मिनट से कम रहे। हाईवे पर किसी तरह का क्राइम नहीं हो। 112 के वाहनों द्वारा फ्लैश लाइट व हूटर के साथ पेट्रोलिंग की जाये। इस दौरान पुलिस कर्मियों का व्यवहार विनम्र रहे। वाहन खराब होने अथवा गाड़ी का एक्सीडेंट होने की स्थिति में तत्काल रोड को क्लीयर कराया जाये, जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
इससे पूर्व, मुख्य सचिव ने अयोध्या, हापुड़, अमरोहा, वाराणसी, प्रयागराज, बदायूं, रायबरेली, सीतापुर, गोरखपुर, देवरिया, बुलन्दशहर, श्रावस्ती, आगरा, मथुरा, कासगंज, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, कौशाम्बी, चित्रकूट धाम के अधिकारियों से स्वयं बात कर सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों आदि की जानकारी प्राप्त की। बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, सचिव गृह डॉ0 संजीव गुप्ता, एडीजी एलओ अमिताभ यश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।