पहली बार वोट कर युवा हुए प्रसन्न
चकिया चंदौली/विधानसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर हर वर्ग में गजब का उत्साह देखने को मिला। पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन के साथ मतदाताओं ने अपने मत को डाला। सुबह 7:00 बजे से ही बूथ पर मतदान शुरू हो गया। चकिया तहसील के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मूसाखाँड़ प्राचीन पर पुरुष व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया। जिसमे पुरुष 355 व महिला 340 कुल वोटिंग 695 हुई। 68.27 % की वोटिंग के साथ शाम 4 बजे समाप्त हुआ। चुनाव को लेकर पहली बार वोट देने वाले युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। पहली बार मतदाता सूची में नाम देखकर युवा बहुत उत्साहित थे। युवा बाहर आकर सेल्फी लेना नही भूले। कोई ग्रुप में तो कोई अकेले इंटरनेट व सोशल मीडिया पर पहली स्याही का अनुभव साझा करता रहा। निवासी मुगलसराय सोनू सोनकर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है। मतदान ही हमे लोकतंत्र में अपनी ताकत का अहसास कराता है। निवासी मूसाखाँड़ मुल्लू राम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को घरों से निकल कर अपने वोट को जरूर देना चाहिए। चकिया लालपुर निवासी पप्पू गोंड ने कहा कि यह लोकतंत्र का महा पर्व है इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है । वही रजनीकांत ने कहा किपहले करे मतदान फिर करे जलपान।लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं ने कड़कती धूप में मतदान करती रही।