अहरौरा डोगिया बाध मेन कैनाल समिति की बैठक में हुआ निर्णय
अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा डोंगिया बांध मेन कैनाल समिति व भारतीय किसान यूनियन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को बांध पर स्थित डाक बंगला पर हुई बैठक में बरसात न होने पर अहरौरा व डोगिया बाध से निकलने वाली समस्त नहरों का संचालन पांच अक्टूबर से किया जाएगा।
बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह ने सिंचाई विभाग से मांग किया की नहरो को खोलने से पूर्व टूटे तटबंधों का मरम्मत व सफाई करा दी जाए ।नहरो के संचालन के विषय में तय हुआ कि अगर वर्षा नहीं होती है तो पांच अक्टूबर से सिंचाई के नहरों का संचालन किया जाएगा।बैठक में लखनिया दरी के पास वाराणसी शक्ति नगर के पुराने रोड पर ठेकेदार द्वारा पार्किंग शुल्क के नाम पर बैरियर लगाकर वसूली किए जानें का विरोध किया गया।वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर वनस्थली महाविद्यालयके पास लगे टोल प्लाजा को किसानों ने तत्काल हटाने की मांग किया।
बैठक में 6 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली किसान मजदूर महापंचायत व किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जन्म दिवस समारोह में अधिक से अधिक किसानों को चलने का आहवान किया गया । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ,वीरेंद्र सिंह , शिव प्रसाद सिंह, अवधेश नारायण सिंह, रमेश सिंह अन्नदातामंच, गोपाल दास गुप्ता स्वामी दयाल सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।