नौगढ़। विकास खंड नौगढ़ के उदितपुर सुर्रा गांव में सोमवार को आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने रामधीन भारती के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान भाजपा, सपा, और बसपा के कई कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी (आसपा) की सदस्यता ली और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के चंदौली जिला सचिव श्यामसुंदर, भीम आर्मी के जिला संरक्षक मास्टर रामचंद्र राम, जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती, और जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कनौजिया समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान रामचंद्र राम ने सांसद चंद्रशेखर आजाद के आंदोलन और दलित समुदाय के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई में व्यापक समर्थन की आवश्यकता है ताकि दलित समुदाय को उनका अधिकार और न्याय मिल सके।
इस मौके पर भाजपा, सपा, और बसपा के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में अशोक कनौजिया, परमेश्वर भारती, डॉ. कुलदीप कुमार, बूथ अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, महेश, हरी राम, अनिल, रामगति गौड़, और प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार कोल समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार भारती ने किया, और इस दौरान गांव में बूथ का भी गठन किया गया। सभी नए सदस्यों ने पार्टी की नीतियों को ईमानदारी और निष्ठा से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।