चंदौली । जिले में नौगढ़-चकिया मुख्य मार्ग पर तहसील मुख्यालय के पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने पैदल चल रही एक छात्रा और वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर उन्हें बीएचयू, वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि बिहार के अधौरा थाना क्षेत्र के हरभोग गांव निवासी सुभाष खरवार और विकास, मोटरसाइकिल से नोनवट स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों शराब के नशे में थे। जैसे ही वे तहसील मोड़ के पास पहुंचे, उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और स्कूल की छुट्टी के समय सड़क पार कर रही 10 वर्षीय छात्रा शिवानी चौहान (निवासी कर्माबांध) और वृद्ध बुधीराम प्रजापति (निवासी अमृतपुर) को जोरदार टक्कर मार दी। शिवानी का दोनों पैर फैक्चर हो गया। सड़क पर गिरने से बुधीराम के कान से खून बहने लगा और उसका भी बांया पैर फैक्चर हो गया।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने भाग लेगया 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉ. सुनील सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण दोनों को बीएचयू, वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।