मा खंडवारी देवी महिला महाविद्यालय परिसर में   प्रबंधक स्वर्गीय भगवन्ती देवी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण 

Spread the love

चहनियां, चन्दौली ।  कस्बा  स्थित मां खण्डवारी महिला महाविद्यालय की प्रबंधक रही स्व०भगवंती देवी की प्रतिमा महाविद्यालय परिसर में स्थापित की गयी । मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मूर्ति स्थापित के बाद माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। इस दौरान भजन कीर्तन व प्रसाद का बितरण भी हुआ । वही पौधरोपण भी किया गया।चहनियां स्थित मां खण्डवारी महिला महाविद्यालय की प्रबंधक रही स्व०भगवंती देवी का कोरोना काल में पिछले वर्ष 2021 में 18 अप्रैल को निधन हो गया था । सोमवार को मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह व निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने उनकी महिला महाविद्यालय कालेज परिसर में मूर्ति स्थापित किया । वही कालेज में पुण्यतिथि समारोह भी मनाया गया । इस दौरान कालेज में पूजन अर्चन, भजन कीर्तन का आयोजन हुआ । लोग प्रसाद ग्रहण किये । कालेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया । इस दौरान मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि भगवंती देवी हमारी प्रेरणास्रोत थी । उनकी ही प्रेरणा से एक मड़ई में विद्यालय की शुरुआत किया और आज शिशु से लेकर इंटर तक, बीए, बीएससी, बीएड, बीटीसी, एमएससी, आयुर्वेदिक कालेज, ला कालेज, आईटीआई सहित कई कालेजों की स्थापना हुई है । उनकी इच्छा थी कि बच्चियों के लिए एक अलग कालेज स्थापित हो । जब वो थी तो कालेज की स्थापना किया । कालेज की संचालन भी वहीं कर रही थी । बच्चियों के पठन पाठन व जिनके पास फीस नही रहती थी उनको निशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया । शिक्षा के क्षेत्र में जितने भी कालेज बनवाया उन्ही की देन थी। इस दौरान डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह,  अवनीश कुमार सिंह, धनंजय सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, हरिश्चंद्र पीजी कालेज के आलोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, बिपुल सिंह, डॉ0 अजय सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, आद्या प्रसाद सिंह, दरोगा सिंह, अरुण सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, प्रेम शंकर यादव, डॉ0 मनोज सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, आदित्य सिंह राजा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.