पिछले साल जनवरी-सितंबर में 30 से ज्यादा प्रमुख खुदरा ब्रांड दूसरी श्रेणी के 14 शहरों में उतरे

Spread the love

दूसरी श्रेणी के ये शहर चंडीगढ़, जयपुर, इंदौर, गोवा, मंगलौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, विजग, मैसुरु और कोयम्बटूर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर, 2023 तक दूसरी श्रेणी के इन 14 शहरों में कुल खुदरा रियल एस्टेट स्थल 2.9 करोड़ वर्ग फुट था।

नयी दिल्ली। पिछले साल जनवरी-सितंबर के दौरान 30 से अधिक प्रमुख खुदरा ब्रांड ने दूसरी श्रेणी के 14 शहरों में अपनी दुकानें खोली हैं। संपत्ति परामर्श कंपनी सीबीआरई ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट ‘टियर-2 सिटीज: द टाइम ऑफ शाइन’ में कहा कि क्रोमा, अरमानी एक्सचेंज, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, रिलायंस स्मार्ट, तनिष्क, एच एंड एम, मार्क्स एंड स्पेंसर, जीएपी, स्टारबक्स, पिज्जा एक्सप्रेस और अंडर आर्मर सहित कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खुदरा ब्रांड ने दूसरी श्रेणी के शहरों में अपनी खुदरा उपस्थिति बढ़ाई है।

दूसरी श्रेणी के ये शहर चंडीगढ़, जयपुर, इंदौर, गोवा, मंगलौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, विजग, मैसुरु और कोयम्बटूर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर, 2023 तक दूसरी श्रेणी के इन 14 शहरों में कुल खुदरा रियल एस्टेट स्थल 2.9 करोड़ वर्ग फुट था। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 30 से 70 लाख वर्ग फुट तक खुदरा रियल एस्टेट क्षेत्र है।

सीबीआरई के भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम-एशिया और अफ्रीका के चेयरमैन अंशुमान मैगजीन ने कहा कि ई-कॉमर्स खंड में उछाल, तकनीक-प्रेमी उपभोक्ता आधार, बढ़ती आकांक्षाएं और विवेकाधीन खरीदारी में वृद्धि दूसरी श्रेणी के शहरों में खुदरा खंड की वृद्धि को परिभाषित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.