सोनभद्र ।हमारा हृदय हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है,यह अंग हमारे परिसंचरण प्रणाली के बीच में स्थित है जो धड़कते हुए शरीर के चारों ओर रक्त का प्रवाह करता है, रक्त शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व भेजता है और अवांछित कार्बन डाइऑक्साइड और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालता है। उक्त उदगार के एम बिड़ला कोलकाता हॉस्पिटल से पधारे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुवो दत्ता ने कही , उन्होंने रेनू पावर रेनूसागर अस्पताल में तकरीबन 70 मरीजों की जांच के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉक्टर शुवो दत्ता ने कहा – रोग कोई भी हो पर किसी भी रोग में रोगी की सजगता ही है उसका बचाव है । उन्होंने कहा कि मनुष्य का दिल हर दिन लगभग 100.000 बार धड़कता है और उतने ही वार मिल रक्त वाहिकाएं हैं। मनुष्य के दिल के बारे में उनका कहना था व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज होने के बाद या दिल का हटा देने के बाद भी दिल तब तक धड़कता है जब तक उसके पास ऑक्सीजन होता है। इसके अलावा डॉक्टर शुवो दत्ता ने अस्पताल के डॉक्टरों को भी जरूरी दिशा निर्देश व इलाज का सुझाव दिया। इससे पहले रेनूपावर अतिथि गृह में संस्थान के मुखिया अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव, प्रमुख मानव संसाधन शैलेश विक्रम सिंह ने अतिथि डॉक्टर को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।इस अवसर पर रेनू पावर चिकित्सालय के मृदुभाषी डॉ ए के दुबे एमबीबीएस एमडी ने मरीजों को जागरूकता, संयम,रोगी को समय समय पर जांच, औषधि का समय से सेवन, ब्ययाम,योगा, टहलने की आदत खान -पान, मरीजों को तनाव मुक्त रहने का सुझाव दिया।अतिथी डॉक्टर के साथ रेणुपावर चिकित्सालय के डॉ अनिता, डॉ प्रतेश , राजीव मिश्रा व अन्य का भी सहयोग मिला।