मनोज पांडेय
प्रयागराज। किदवाई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज में टूर प्रोग्राम के अंतर्गत प्रोफेसर शाहिद अख्तर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार, का आगमन हुआ एवं उनके साथ विद्यालय की तमाम समस्याओं को साझा किया गया। कॉलेज मीडिया सेल की सूचना अनुसार सवेरे 11:00 प्रोफेसर शाहिद अख्तर, सदस्य अल्पसंख्यक संस्था आयोग भारत सरकार,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, और डिप्टी डायरेक्टर का विद्यालय में आगमन हुआ।उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं विद्यालय से जुड़ी समस्याओं को प्रबंधक /प्रधानाचार्य द्वारा साझा किया गया।
अपने उद्बोधन में कॉलेज की साफ सफाई एवं हरियाली और प्रदूषण मुक्त वातावरण को देखकर प्रोफेसर अख्तर ने कहा कि मुझे खुशी है कि ऐसे प्राकृतिक वातावरण मैं शिक्षण कार्य संपादित करने वाले बहुत कम ही विद्यालय हैं जो की पुरस्कृत करने योग्य है। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का वादा भी किया। अंत में कॉलेज प्रबंधक प्रो. बारां फारुकी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि आपके विद्यालय भ्रमण से भविष्य में लड़कियों की तालीम के लिए एक नई रोशनी दिखाई पड़ रही है।कार्यक्रम में प्रोफेसर शाहिद अख्तर के अलावा जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, डिप्टी डायरेक्टर प्रयागराज, नगर पंचायत अध्यक्ष आमिर शकील और अल्पसंख्यक आयोग के कई सदस्य शामिल थे। विद्यालय भ्रमण की रिपोर्ट के पश्चात वह बमरौली एयरपोर्ट को रवाना हुए।