सोनभद्र। भारतीय कोयला मजदूर खदान संघ के बीना के अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे एमपीएफ (कोयला खान भविष्य निधि संगठन) की 182वीं बोर्ड बैठक कोयला सचिव विक्रम देव दत्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों ने विभिन्न पहलुओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। C-Care पोर्टल सुधार: पोर्टल पर आ रही त्रुटियों को जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया गया।
न्यूनतम पेंशन का लाभ: सभी पात्र पेंशनभोगियों को ₹1000 न्यूनतम पेंशन की राशि लागू तिथि से प्रदान की जाएगी। ठेका श्रमिकों की भागीदारी: ठेका श्रमिकों को सीएमपीएफ का सदस्य बनाने पर विशेष जोर दिया गया। वित्तीय घोटालों की जांच: बीएमएस संगठन की मांग पर DHFL घोटाले के साथ-साथ IL&FS और रिलायंस कैपिटल के निवेशों की भी जांच हेतु अगली बैठक में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। ऑनलाइन प्रणाली का विस्तार: मई 2025 तक सीएमपीएफ की संपूर्ण कार्यप्रणाली को ऑनलाइन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। समन्वय बैठकें: सभी कंपनियों में सीएमपीएफ की नियमित समन्वय बैठकों के आयोजन पर बल दिया गया। बैठक में सीएमपीएफ से जुड़े हितधारकों के हितों की रक्षा हेतु गंभीरता से चर्चा की गई और आगामी योजनाओं पर जोर दिया गया।