प्रयागराज। इफको महिला चेतना क्लब ने समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए मूक बाघिर विद्यालय, जार्ज टाउन में बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इसके साथ ही करेली स्थित कुष्ठ आश्रम के वृद्ध और महिलाओं को स्वेटर, कंबल, शाल और चावल जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं।
क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया ने इस अवसर पर कहा कि मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म जरूरतमंदों की सहायता करना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महिला चेतना क्लब भविष्य में भी समाज कल्याण के कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देता रहेगा। इस कार्यक्रम में सरिता सिंह, अल्का गुप्ता, पूनम शर्मा, अमीता पांडेय, अनामिका मिश्रा और ममता राज सिंह भी उपस्थित रहीं। क्लब का यह सेवा कार्य प्रतिवर्ष गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समर्पित है।