कालीन पर चलना है तो, मतदान अवश्य करना है-सीडीओ

Spread the love

कॉलीन कॉरिडोर मॉडल बूथ का सातवां दिन ग्रामीण नेतृत्व कर्ताओं को रहा समर्पित

भदोही – भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप शत्-प्रतिशत मतदान कराने के क्रम में स्वीप के अन्तर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता नवाचार पहल जीआईसी में लगे कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ के सातवें दिन जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की उपस्थिति व जिला पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ज्ञानपुर राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में जनपद के हजारो ग्राम/नगर पंचायत नेतृत्व कर्ता/ सदस्यों ने कालीन के महत्व के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को समझते हुए प्रतिकात्मक वोटिंग कर उत्साह व गर्वान्वित भाव से मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा जनपद के मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया।

स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि कालीन नगरी के लगभग 7 लाख मतदाता कालीन उद्योग से जुड़े है। बड़ी संख्या में जनपद की ग्रामीण व नगरीय जनमानस द्वारा कालीन आधारित स्वरोजगार के कार्य किये जाते है। आज  ग्राम/नगर पंचायत नेतृत्व कर्ता/ सदस्यों
द्वारा कालीन कॉरिडोर मॉडल बूथ प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कालीन के स्वरोजगार परक कार्यो को किस प्रकार से हम लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अर्थात 25 मई को वोट देकर अपने मनपसंद सांसद को चुनते हुए कालीन उद्योग सहित जनपद के विकास को रेखांकित कर सकते है।

लोक गायक राजेश परदेशी ने अपने द्वारा स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत “चलो मतदान करें” के माध्यम से जिलाधिकारी के अपील को साकार बनाने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि इस बार जनपद के सभी मतदाता निश्चित रूप से वोट कर पूरे भारत में जनपद का रिकॉर्ड बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.