नेता प्रतिपक्ष करते रहे स्कूलों,कॉलेजों का दौरा, पार्टी कार्यालय पर घंटो इंतजार करते रहे कार्यकर्ता
दुद्धी, सोनभद्र। विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने गुरुवार को दुद्धी क्षेत्र के दर्जनों कॉलेजों का दौरा किया। दुद्धी क्षेत्र कॉलेजों में जाकर शिक्षकों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और सदन में उठाने का भरोसा दिया। उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने राजकीय इंटर कालेज दुद्धी ,बालिका इंटर कालेज दुद्धी,भारतीय इंटर कालेज विंढमगंज, ज्ञानदीप उ०मा०वि०बीडर,राजकीय आश्रम प०इ० कॉलेज दुद्धी, सोनांचल इ० कॉलेज दुद्धी ,राष्ट्रीय उ०मा०वि०पोलवा महुली,कल्पना विकास बालिका इंटर कॉलेज बघाडू अमवार,आदर्श इ०कॉलेज महुली शिवम इ०कालेज महुली, जगदीश्वर प्रमाद इ० का० जोरूखाड सहित डेढ़ दर्जन विद्यालयों में पहुंचे जहां कॉलेज प्रबंधन द्वारा नेता प्रतिपक्ष के प्रथम आगमन पर मोमेंटो एवं अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि राजकीय स्कूल के अध्यापकों की पुरानी पेंशन बहाली प्रमुख मांग है वहीं अशासकीय विद्यालयों के अध्यापकों का वेतन समय समय पर नहीं मिलता जिसके लिए सदन में आवाज उठाया जाएगा। विद्यालयों में कमरों की कमी है वह कमरे दिलाने का काम कर रहे है। बच्चो को पढ़ने लिखने में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
इधर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के जैसे ही विधानपरिषद नेता प्रतिपक्ष के आने की सूचना मिली तो सैकड़ों कार्यकर्त्ता दुद्धी स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचकर नेता विपक्ष के आने का घंटो इंतजार करते रहें ताकि नेता विपक्ष से मिलकर अपनी समस्याएं रख सके तथा पार्टी की गतिविधियों से अवगत कराया जा सके लेकिन नेता विपक्ष के आने में विलम्ब होता देख धीरे -धीरे कार्यकर्त्ता निकलने लगे। हालांकि जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव सहित अन्य पदाधिकारी बार -बार नेता विपक्ष के जल्द आने का आश्वासन देते रहें। इधर नेता विपक्ष क्षेत्र के डेढ़ दर्जन स्कूलों ध्कॉलेजों का दौरा करने के बाद सायं करीब 5 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके बाद अपने गंतव्य को रवाना हो गए।