जिले में चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
सोनभद्र। जनपद में पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के दिशा निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के मद्देनजर बीते 24 घंटे में लगभग 60 डग्गामार वाहनों को सीज करते हुए लगभग 150 वाहनों का चालान किया गया। यातायात प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 70 ओवरलोड ट्रैक्टर ओवरलोड पिकअप ओवरलोड प्राइवेट बस वाहनों का ई-चालान किया गया।
जबकि दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के, चार चक्का बिना नंबर प्लेट व सीट बेल्ट लगाये सफर कर रहे लगभग 150 का ई-चालान करने की कार्रवाई की गई। श्री सिंह ने बताया कि रावर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक, धर्मशाला चौक, महिला थाना चौक, चुर्क तिराहा सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहे है। चेकिंग करने के दौरान टीएसआई केके शुक्ला, भरत कुमार, राम सिंह, सजीत यादव, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।