सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत विशाल जागरूकता रैली आयोजित

Spread the love

राउरकेला । सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने 21 सितंबर 2024 को देशव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत स्वच्छता और पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली महात्मा गांधी पार्क से शुरू हुई और सिविक सेंटर में समाप्त हुई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, सेल हॉकी अकादमी के कैडेटों सहित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन के बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), पी के स्वाईं  ने किया और इसमें आरएसपी समुदाय की व्यापक भागीदारी देखी गई। 

प्रतिभागियों ने तख्तियाँ और बैनर लिए हुए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश प्रदर्शित किये I स्वच्छ पर्यावरण और सतत प्रथाओं के महत्व के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘स्वच्छता’ और ‘माँ के नाम एक पेड़’ के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए नारे लगाए। जनता को जोड़ने के एक अभिनव प्रयास में, रैली के आरंभ और समापन दोनों स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए, जिससे राहगीरों ने तस्वीरें लीं और स्वच्छ और हरित भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि, आरएसपी स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में कई गतिविधियों का आयोजन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.