सोनभद्र। शुक्रवार को हिण्डाल्को मानव संसाधन विभाग द्वारा डब्ल्यू0 सी0 एम0 के अन्तर्गत पीपल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों की पत्नियों के लिए गृह प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्लांटों व कॉमर्शियल विभागों में कार्यरत 45 से भी अधिक कर्मचारियों की पत्नियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होम सेफ्टी पर कार्यशाला, फायनेन्स, नॉन-फायनेन्स, फर्स्ट-एड, एल्युमिना प्लांट की कार्यप्रणाली एवं प्लांट विजिट रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ आदित्य वंदना से किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन0 नागेश ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी नागेश, हिण्डाल्को क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा मल्होत्रा, अल्युमिना प्लांट हेड – एन0 एन0 रॉय ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम रॉय के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगे बढ़ाया। अतिथियों ने अपने वक्तव्य मे महिला शिक्षा, नारी सशक्तिकरण व महिलाओं के जीवन में गृह सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गृहणियों के लिए आयोजित होम सेफ्टी कार्यशाला का आयोजन डॉ0 प्रदीप सिंह, अल्युमिना प्लांट कार्यप्रणाली सम्बंधी कार्यशाला का आयोजन- ज्योति एवं अंकिता, फर्स्ट-एड सम्बंधी कार्यशाला का आयोजन- डॉ0 रीना चौहान, फायनेन्स, नॉन-फायनॉन्स विषयक कार्यशाला का आयोजन- उर्वशी सेठी द्वारा किया गया जहां सभी प्रशिक्षकों द्वारा गृहणियों को सम्बंधित विषय की गूढ़ जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला प्रशिक्षण के उपरान्त श्री हेमंत श्रीवास्तव एवं श्रीमती राजश्री द्वारा महिलाओं को हिण्डाल्को के विभिन्न प्लांटों व विभागों की प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी गई साथ ही प्लांट विजट भी कराया गया। हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मानव संसाधन प्रमुख, जसबीर सिंह ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गृहणियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिण्डाल्को प्रबंधन का उद्देश्य ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों के मध्य आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हुए एक सशक्त हिण्डाल्को परिवार की परिकल्पना को साकार करना है। अंत में सभी गृहणियों को सम्मान स्वरूप छोटा सा तोहफा भी भेंट किया गया। इस अवसर पर हिण्डाल्को मानव संसाधन विभाग की सहायक उपाध्यक्ष वनिता वासनिक, ईआर हेड परनीत सिंह, हेमराज समेत ईआर एवं एचआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजित उक्त कार्यक्रम का संचालन अंकिता एवं ज्योति के द्वारा किया गया।