उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया रंगों का पर्व होली, डीजे की धुन पर जमकर थिरके होलीहार

Spread the love

दुद्धी (सोनभद्र).दुद्धी कस्बे सहित आसपास के लगभग दर्जनों गांवों में रविवार को होली का त्योहार परम्परागत तरीके से मनाया गया। प्रातः6 बजे से युवकों की टोली रंग खेलने घर से निकली तो दोपहर तक रंगों से सराबोर होकर नगर में लगे फगुवा की धुन पर थिरकते रहे।कहीं डीजे तो कहीं ढोलक झाल मजीरा पर जमकर होली खेली गई।
परंपरागत मटका फोड़ होली का आयोजन
कस्बे के संकट मोचन चैक, काली मंदिर चैक, शिवाला मंदिर सहित रामनगर में मटका फोड़ होली का भव्य आयोजन किया गया। मटका फोड़ होली के इस ईनामी प्रतिस्पर्धा में युवक टोलियों में बंटकर भाग लेते देखे गये। एक के उपर एक कतारबद्ध होकर मटका फोड़ने की इस परम्परा में कई टोली कामयाब रहे। तो कई टोली बार-बार भरभरा कर गिरते रहे। टोलियों के गिरते ही मौके पर उपस्थित नवयुवकों का हुजूम जोगीरा सारा-रा-रा का नारा लगाकर उनमें उत्साह का संचार करता रहा।
युवाओं ने खेली कपड़ा फाड़ होली
वहीं कुछ युवा होली के रंग मे धूत होकर आने जाने वाले लोगों का कपड़ा फाड़ते हुए उन्हें रंग लगाकर होली खेल तथा इस दौरान कुछ लोग लड़खड़ाते हुए गिरते भड़कते देखे गए जिन्हें कस्बा के कुछ बुद्धिजीवी व बुजुर्ग लोग उन्हें समझाते बुझाते अच्छे ढंग से होली खेलने की सलाह देते रहे।

कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर 1 बजे के बाद पढ़ाई गई मस्जिद में नमाज
उधर संकट मोचन मंदिर के समीप डीजे के धुन पर नाचते थिरकते लोग दोपहर करीब 1 बजे होली खेलकर अपने-अपने घर चले गए इसके बाद प्रशासन ने कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाजियों का मस्जिद में नमाज अता कराया गया।इस तरह नगर के साथ-साथ गांवों में भी होली शांति पूर्वक मनायी गयी।
सुरक्षा व्यवस्था में सीआरपीएफ, पीएससी व कई थानों की लगी रही फोर्स
इस बार पीएसी और सीआरपीएफ के साथ कई थानाध्यक्ष व पुलिस बलों की भारी तैनाती नगर में बनी रही जो अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे रहे। होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु उपजिलाधिकारी सुरेश राय, अपर पुलिस अधिक्षक टी एन त्रिपाठी,सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, प्रभारी निरिक्षक कुमुद शेखर सिंह, चैकी इंचार्ज राम अवध, जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव,संदीप गुप्ता कल्याण मिश्रा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.