आपसी सौहार्द एवं प्रेमभाव का प्रतीक है होली-के.पी

Spread the love

अनपरा (सोनभद्र) / हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन  ऑडिटोरियम  स्थित  रेनूपावर क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह शुभारम्भ के पूर्व क्लब के सचिव  द्वारा मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के  अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव   एवं  सभी आगन्तुकों का स्वागत किया।  मुख्य अतिथि ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली मिलन समारोह के बहाने हम सभी लोग आज यहां उपस्थित हुए हैं। हम सभी को ऐसे कार्यक्रम से यह सीख लेनी चाहिए कि जिस प्रकार हम सभी ऐसे पर्व को मिल जुलकर मनाने के बहाने आपसी सौहार्द एवं प्रेमभाव से पहुंचते हैं।

इसी तरह जीवन में भी एक दूसरे के साथ भाईचारे की भावना को और अधिक मजबूत बनाते हुए परस्पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार करें।  इस अवसर पर कमोवेश सभी विभागाध्यक्षों एवं  सहकर्मियों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेली तथा ढोल मजीरे की थाप पर होली के दिवानों,मस्तानों ने फाग गीत गाकर खूब थिरके व क्लब द्वारा आयोजित ठंडई लङड्डू व गोझिया का लुत्फ उठाया तथा एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव निशान्त सिंह ने किया।  इस अवसर पर संजय कुमार सिंह  शैलेस सिंह अनिल सिंघानिया,परेश ढोले , राजेश सैनी , आदि के अलावा सभी बिभागाघ्यक्ष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.