ईसीएल में राजभाषा (हिंदी) माह, 2023 का शुभारंभ
आसनसोल / ईसीएल मुख्यालय के तकनीकी भवन में ईसीएल की निदेशक कार्मिक की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही, इस अवसर पर निदेशक कार्मिक श्रीमती आहुती स्वाईं द्वारा आज से संपूर्ण ईसीएल में राजभाषा (हिंदी) माह, 2023 का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय के विभागीय प्रधानों, क्षेत्रों से आए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधकगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रहीं।
बैठक एवं शुभारंभ कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए निदेशक कार्मिक द्वारा कहा गया कि अपनी भाषा के प्रति लगाव और अनुराग राष्ट्र प्रेम का ही एक रूप है। हिंदी ने सभी भारतवासियों को एक सूत्र में पिरोकर सदैव अनेकता में एकता की भावना को पुष्ट किया है। ईसीएल एवं इसके समस्त खनन क्षेत्र राजभाषा (हिंदी) के संवर्धन के लिए सदैव ऊर्जावान और सतत प्रयासरत है। आज से राजभाषा (हिंदी) माह, 2023 भी शुरू हो रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी जनों से अनुरोध किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रचार-प्रसार करें। सभी कर्मियों को इस अभियान से जोड़ें। प्रतियोगिताएँ करवाएँ, हिंदी दिवस समारोह का आयोजन करें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। आज के दौर में आर्टिफिशल इन्टेलिजन्स की सहायता से हिंदी में कार्य करना बहुत आसान हो गया है।
ईसीएल के सभी कर्मियों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने की मंशा तथा कंपनी व इससे संसक्त समाज में संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप हिंदी का उत्साहवर्धक वातावरण सृजन करने के लिए दिनांक 29.08.2023 से 29.09.2023 तक राजभाषा (हिंदी) माह, 2023 मनाया जाएगा। इस दौरान ईसीएल मुख्यालय सहित समस्त खनन क्षेत्रों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा अपने-अपने कार्य / कमान क्षेत्र में अलग से विविध आयोजनों, नानाविध प्रतियोगिताओं एवं हिंदी दिवस समारोह संपन्न किए जाएँगे।
इस बैठक से निदेशक कार्मिक द्वारा सर्वश्रेष्ठ राजभाषा दायित्व निर्वहन के लिए राजभाषा शील्ड प्रदान किए जाने की पहल की गई है, व इसका मूल्यांकन तिमाही रूप से किया जाएगा। यह शील्ड हम सभी में राजभाषा संबंधित एक दायित्व बोध संभारित करेगी तथा नित्य अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। यह पुरस्कार प्रथमतः बार ईसीएल के सलानपुर क्षेत्र को प्रदान किया गया है।