नॉर्थ करनपुरा में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

Spread the love

चतरा।नॉर्थ करनपुरा में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आकाशवाणी हजारीबाग के वरिष्ठ उद्घोषक,  मनमथ नाथ मिश्र  ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मिश्र, जो वर्ष 1994 से आकाशवाणी में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, ने हिंदी के महत्व और इसके प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से  नीरज रॉय, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन,  राजीव त्रिपाठी अपर महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल इरेक्शन,  अजय अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक  टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन एवं  बिज्जा नवीन कुमार, अपर महाप्रबंधक कॉन्ट्रैक्ट एंड मैटेरियल ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस पहल का आयोजन राजभाषा अधिकारी,  आशीष सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में हुआ। 

हिंदी पखवाड़ा के तहत, उसी दिन कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कर्मचारियों, विशेषकर युवा पीढ़ी की भारी संख्या में उपस्थिति देखी गई, जिससे हिंदी के प्रति जागरूकता और उत्साह का स्पष्ट प्रमाण मिला।

इस प्रकार के आयोजनों से हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ती है और राजभाषा के रूप में इसके प्रयोग को प्रोत्साहन मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.