एनटीपीसी दर्लिपाली में राजभाषा प्रतिज्ञा के साथ हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

Spread the love

सुंदरगढ़,। एनटीपीसी दर्लिपाली में शनिवार को हिंदी दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख  राम भजन मलिक ने सभी विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों की उपस्थिति में हिंदी लिखने, पढ़ने और बोलने की प्रतिज्ञा ली गई, साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। श्री मलिक ने राजभाषा की शपथ दिलाते हुए एनटीपीसी दर्लिपाली में किए जा रहे हिंदी के क्षेत्र में कार्यों की सराहना की। तथा इस अवसर पर कार्यालय में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देने, हिंदी के बढ़ते प्रचार-प्रसार से होने वाले लाभों पर चर्चा की गई। 

एनटीपीसी दर्लिपाली में 14 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ये प्रतियोगिताएँ न केवल कर्मचारियों की हिंदी भाषा की दक्षता को बढ़ावा देंगी, बल्कि समर्पण और सामूहिकता की भावना को भी सशक्त करेंगी।

हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए कर्मचारियों से रोचक गतिविधियाँ कराई जाएँगी। पखवाड़े के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता में कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, सीआईएसएफ के जवानों, महिलाओं तथा बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा पखवाड़े का समापन 28 सितंबर 2024 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.