पटना । एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के मुख्यालय में आज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी पखवाड़े (14 से 30 सितंबर 2024) का शुभारंभ भी हुआ। यह आयोजन मुख्यालय के नालंदा सभागार में राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित *क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) सुदीप नाग ने सभी कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के सभी स्टेशन और क्षेत्रीय मुख्यालय विद्युत उत्पादन के साथ-साथ राजभाषा हिंदी के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंदी का प्रयोग हमारी बोलचाल में होता ही है, अब हमें अपने लेखन में भी इसका विस्तार करना चाहिए।”
इस अवसर पर क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला अपर महाप्रबंधक (वाणिज्य) मनीष जैन, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) अरूपम विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) विश्वनाथ चंदन, और राजभाषा प्रभारी श पवन कुमार पांडेय सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे। हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिंदी प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, और सुलेख लेखन प्रमुख हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य कर्मचारियों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कार्यालयीन कार्यों में इसके उपयोग को बढ़ावा देना है ।