सीपत,छत्तीसगढ़। एनटीपीसी सीपत स्टेशन में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में प्रयोग को बढ़ावा देने दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कर्मचारियों, गृहणियों, एवं छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीपत स्टेशन में दिनांक 28 सितंबर 2022 को हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत साइट प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए हिन्दी प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना प्रमुख सभाकक्ष में किया गया। इस प्रतियोगिता में परियोजना प्रमुख, घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक सहित सभी महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ अधिकारियों ने काफी रुचि दिखाई। प्रतियोगिता पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से की गई। इस अवसर पर घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक ने कार्यालयीन कार्यों में अधिक से अधिक हिन्दी भाषा के प्रयोग पर ज़ोर दिया।