हिण्डाल्को रेणुकूट को जल प्रबंधन में “इनोवेटिव केस स्टडी” से सम्मान

Spread the love

 रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट को जल प्रबंधन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु “इनोवेटिव केस स्टडी” सम्मान से सम्मानित किया गया। दिनांक 12 से 15 जून को पालघर मुंबई के गोवर्धन इको विलेज में आयोजित हिण्डाल्को सस्टेनेबिलिटी मीट प्रोग्राम के दौरान हिण्डाल्को को यह पुरस्कार दिया गया।  

गौरतलब है कि इस श्रेणी में विभिन्न यूनिटों से 15 से अधिक केस स्टडी को नामांकित किया गया था। जहां हिण्डाल्को की चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर सुश्री वैशाली सुरावर व श्री बिभु मिश्रा- एडवाइजर एमसीओई कॉमन द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। हिण्डाल्को रेणुकूट टीम के प्रतिभागियों में एन्वॉयरॉन्मेंट हेड  मुकेश मित्तल, डॉ विवेक मिश्रा,  अवनीश चौहान,  आकांक्षा विश्वकर्मा,  महेंद्र तिवारी और  प्रभात द्विवेदी शामिल हैं। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने पर रेणुकूट क्लस्टर के सीओओ श्री एन.नागेश, क्लस्टर हेड एचआर श्री जसबीर सिंह, स्मेल्टर हेड श्री जेपी नायक, एल्युमिना रिफाइनरी हेड एन.एन. रॉय और अन्य वरिष्ठ हिण्डाल्को प्रबंधन टीम ने विजेता टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है और इसे हमारे सामूहिक प्रयासों से हासिल किया गया है। आगे भी हमें ऐसे और मील के पत्थर हासिल करने के लिए मिलकर काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.