हिण्डाल्को रेणुकूट को मिला उत्तर प्रदेश एनर्जी कंजर्वेशन का प्रथम पुरस्कार

Spread the love

, रेणुकूट। आदित्य बिड़ला समूह की अग्रणी कंपनी हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी के साथ बेंगलुरु में आयोजित आईएमईए अवार्ड फंक्शन में फ्यूचर रेडी फैक्ट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। 

ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर स्मेल्टर प्लांट हेड-  जयेश पवार एवं एनर्जी सेल के हेड  विवेक अग्रवाल शामिल हुए। वहीं इस मौके पर हिण्डाल्को में आयोजित सेलिब्रेशन कार्यक्रम में निवर्तमान मुखिया श्री एन. नागेश तथा नवागत मुखिया श्री समीर नायक ने समस्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही ऊर्जा के क्षेत्र में इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्मेल्टर प्लांट हेड  जयेश पवार समेत एचआर हेड-  जसबीर सिंह, एल्युमिना प्लांट के हेड-  एन. एन रॉय, वरिष्ठ अधिकारी  राजेश कपूर,  रवि गुप्ता,  तपन पॉल,  स्वप्न गुप्ता,  हिमांशु श्रीवास्तव,  मधुमिता साहू,   सौरभ खेड़ेकर तथा  सौरभ श्रीनेत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.