हिण्डालको रेनूसागर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 11 विद्यार्थियों को किया गया सम्मान

Spread the love

अनपरा सोनभद्र। हिण्डालको रेनूसागर द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित ग्राम गरबन्धा में कोचिंग सेन्टर के अध्ययन से 11 विद्यार्थियों ने आई. ई. आर. टी. की प्रवेष परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने गाँव के नाम को रोशन किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हिण्डाल्को रेणुसागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आर.पी.सिंह द्वारा इन 11 छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये सभी विद्यार्थी निश्चय ही एक दिन नई ऊँचाईयों पर पहुँचेंगे और मैं इनके सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।

इसके पूर्व सी.एस.आर. हेड अनिल झा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कोचिंग सेन्टर आई. ई.आर.टी. एवं डिप्लोमा के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए चलाया जा रहा है जिसमें कुल 25 विद्यार्थी अध्ययन कर अपनी तैयारी कर रहे थे। जिसमें से 11 विद्यार्थियों ने आई. ई. आर. टी. की प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर किये है। विगत वर्ष 5 विद्यार्थियों का चयन इस सेन्टर के माध्यम से हुआ था।इस अवसर पर एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह, मेन्टेनेन्स हेड जगदीश पात्रा, ई.आर.हेड मृदुल भारद्वाज एवं वरिष्ठ अधिकारीगण  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.