हिण्डाल्को को मिला सीआईआई एक्सीलेंट एनर्जी एफीसिएंट यूनिट अवार्ड-2022

Spread the love

, रेणुकूट सोनभद्र। ऊर्जा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा हिण्डाल्को रेणुकूट को एक्सीलेंट एनर्जी एफीसिएंट यूनिट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली के इंडियन हैबिटेट सेन्टर में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी (बीईई) के डायरेक्टर जनरल द्वारा द्वारा दिया गया। 

कार्यक्रम में हिण्डाल्को की ओर से आई. ई. हेड संजीव कुमार गुप्ता एवं दीना जायसवाल द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर की कुल 457 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 188 कम्पनियों को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि मेटल बिजनेस कैटेगरी में देश के 21 संस्थानों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 14 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रजेंटेशन दिया जिसमें हिण्डाल्को रेनुकूट को प्रथम (एक्सीलेंट) पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर हिण्डाल्को संस्थान के मुखिया एन. नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, रिडक्शन प्लांट हेड श्री जे.पी. नायक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिण्डालको रेनुकूट एवं रेनुसागर के सभी कर्मचारियों को उनके अथक प्रयासों के लिए सराहा एवं बधाई दी। साथ ही भविष्य में इसी ऊर्जा बचत के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.