हिण्डाल्को ने आईसीएआर के माध्यम से जनजाति को प्रशिक्षण और गेहूं बीज वितरित किया

Spread the love

सोनभद्र। हिण्डाल्को जन सेवा ट्रस्ट ने आईसीएआर के माध्यम से जनजाति को प्रशिक्षण और गेहूं बीज का वितरण किया। ग्रामीण विकास विभाग ने हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन नागेश के मार्गदर्शन में ग्रामीण किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए गेहूं बीज का वितरण किया। आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलाजी पार्क म्योरपुर में किसान प्रशिक्षण के दौरान दुद्धी तहसील के 300 किसानों को फसल पैदावार और आमदनी में वृद्धि के लिए गेहूं बीज वितरित किया गया।

आईसीएआर मउ  के डायरेक्टर डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने ट्राइबल सब प्लान के तहत ट्राइबल फार्मर को सशक्त करने के लिए प्रशिक्षण और किट सेट वितरण किया। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के राजेश सिंह ने आयोजन का संचालन किया। साथ ही, हिण्डाल्को के मुखिया  एन नागेश ने 372 स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किया, जिसमें आदित्य बिरला बाल विद्यामंदिर सुपाचुआ एवं गुलाल झरिया के‌ बच्चे शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.