रेणुकूट,सोनभद्र/ हिण्डाल्को में नवनिर्मित प्रशिक्षण केन्द्र “हिण्डाल्को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस” का उद्घाटन हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सतीश पाई एवं उनकी धर्मपत्नी वैनविमोन पाई ने हिण्डाल्को के क्लस्टर हेड एन0 नागेश, क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह, सम्बंधित सभी प्लांट्स प्रमुखों तथा प्रशिक्षण एवं विकास विभाग के हेड हेमराज के साथ दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्रीमती एवं पाई ने शिलापट्ट का अनावरण भी किया। इस अवसर पर पाई ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नवनिर्मित ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया और इसकी अत्याधुनिक अवसंरचना एवं यहां उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की। यह प्रशिक्षण केंद्र सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत आस-पास के युवाओं तथा प्लांट के कर्मचारियों के कौशल विकास में सहायक होगा। केंद्र की मुख्य विशेषता है कि इसमें क्लासरूम लेक्चर के साथ-साथ प्रयोगशाला के जरिये व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्र में स्थित मैकेनिकल फिटर लैब, वेल्डिंग लैब एंड सिम्युलेटर, इलेक्ट्रिकल लैब, हाइड्रॉलिक लैब, न्यूमेटिक्स लैब, मेक्ट्रोनिक्स लैब, कंप्यूटर लैब, लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी समेत सभी विभागों का अवलोकन किया। हिण्डाल्को का बहुप्रतीक्षित तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र- “हिण्डाल्को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस” यहां के कर्मचारियों के कौशल विकास को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। जिसका प्रमुख उद्देश्य रेणुकूट एवं अन्य इकाईयों के कर्मचारियों समेत आसपास रहने वाले युवाओं के मध्य रोजगारपरक कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। इस अवसर पर सतीश पाई ने रेणुकूट टीम के प्रयासों की सराहना की तथा कौशल विकास के लिए केंद्र द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का पूरी तरह से उपयोग करने, कौशल वृद्धि और बहु-कौशल के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।