पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बड़ी पहल
सिंगरौली। हिंडालको महान के सीएसआर विभाग ने पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 200 हितग्राहियों को राइस हस्क स्टोव वितरित किए। यह कार्यक्रम बरैनिया सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया, जहां 170 हितग्राहियों को स्टोव प्रदान किए गए। इससे पहले ग्राम पोखरा के ग्राम संगठन कार्यालय में 30 महिलाओं को यह धुआं रहित चूल्हा प्रदान किया गया था।
कार्यक्रम में हिंडालको महान के मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ वार्ड-3 के पार्षद अभिलाष सिंह, वार्ड-13 की पार्षद जागेश्वरी देवी, ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप तिवारी, और हिंडालको महान के सीएसआर विभाग से विजय बैश्य, धीरेंद्र तिवारी, शीतल श्रीवास्तव, भोला बैश्य, दीपक भगत, अरविंद बैश्य, जियालाल, एवं खलालू उपस्थित रहे।
डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा, “हमारा उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार करना है। धुआं रहित चूल्हे से न केवल ग्रामीण महिलाओं को धुएं से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान से बचाया जा सकता है, बल्कि कृषि कचरे का सदुपयोग भी सुनिश्चित किया जा सकता है। यह पहल जंगल की लकड़ियों पर निर्भरता कम करके प्राकृतिक संसाधनों को बचाने में सहायक होगी।” उन्होंने यह भी बताया कि हिंडालको महान का सीएसआर विभाग आने वाले समय में क्षेत्र के युवाओं के लिए बेहतर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने की योजना पर कार्य कर रहा है।
वार्ड-3 के पार्षद अभिलाष सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “हिंडालको महान का सीएसआर विभाग क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राइस हस्क स्टोव के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है।”कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को राइस हस्क स्टोव के उपयोग और उसे जलाने की विधि का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग के विजय बैश्य ने किया। हिंडालको महान का यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि क्षेत्रीय विकास और ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है।