सांसद निधि से लगाई गयी हाईमास्ट लाइट एक वर्ष से खराब

Spread the love

चहनियां। चंदौली, मारुफपुर बाजार के चौराहे पर लगा सांसद निधि से हाईमास्ट लाइट विगत एक वर्ष से बंद पड़ी हुई है। जिससे बाजार के चौराहे पर अंधेरा रहता है। वही सराय टेढ़की पुलिया पर भी लगा हाईमास्ट लाइट बन्द पड़ी है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से खराब हाईमास्ट लाईट की मरम्मत करवाने की मांग की है। मारुफपुर बाजार के चौराहे मार्ग पर विगत वर्ष चन्दौली सांसद डॉ0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय के द्वारा सांसद कोटे से लगा हाईमास्ट लाइट लगने से जब गुलजार हुआ तो उस समय  बाजार वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी।लेकिन कुछ माह तक लाईट जलती रही। फिर यह जलना बन्द हो गया। हाईमास्ट लाइट जलने से बाजार गुलजार रहता था। बाजार वासियों में मायूसी छा गयी। कुछ यही हाल सराय गांव के चौराहे पर लगा हाईमास्ट लाइट की है, जो महीनों से बन्द पड़ा है। ग्रामीणों  नेविभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अबिलम्ब लाइट की मरम्मत करवाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.