धनबाद, : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने आज अपने मुख्यालय कोयला भवन में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन, खान सुरक्षा महानिदेशालय और कंपनी के कॉरपोरेट सुरक्षा बोर्ड के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता श्री उज्जवल ताहा, उप महानिदेशक, खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद ने की, जबकि समीरन दत्ता, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बीसीसीएल उपाध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। बैठक में बीसीसीएल के निदेशकगण; मुरलीकृष्ण रमैय्या (निदेशक कार्मिक), संजय कुमार सिंह (निदेशक तकनीकी/ऑपरेशन) और शंकर नागाचारी (निदेशक तकनीकी/योजना परियोजना) भी मौजूद थे।
इस अवसर पर, खान सुरक्षा महानिदेशालय के विभिन्न विभागों के निदेशकगणों में श्री एम के साहू, श्री अनिल कुमार दास, श्री आनंद अग्रवाल, श्री डी. ए. सोमायाजुलू और श्री एस के पडेडा के साथ ही अन्य उपनिदेशक भी मौजूद थे। बीसीसीएल कॉरपोरेट सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों श्री आर पी सिंह, श्री ए एम पॉल, श्री उमेश कुमार सिंह और श्री अरविंद कुमार सिंह,श्री आर के तिवारी एवं श्री शिशिर कुमार महतो प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने खनन उद्योग में प्रभावी सुरक्षा पर से संबंधितउपयोगी सुझाव दिए। इस बैठक में प्रबंधन की ओर से सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक और मुख्यालय के विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए। बैठक के शुरुआत में राष्ट्रगान के बाद कोयला उद्योग के शहीदों की श्रमित में दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव श्री अरूण कुमार द्वारा औपचारिक स्वागत करते हुए हुए बैठक की कार्रवाई शुरू हुई।
इस अवसर पर, सुरक्षित कोयला खनन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों और डीजीएमएस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य बिंदुओं में मानसून की तैयारी, धूल नियंत्रण, आग सुरक्षा, विद्युत सब-स्टेशनों का उन्नयन, कार्मिकों की नियमित सुरक्षा जांच और आउटसोर्स कंपनियों द्वारा सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन शामिल था।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डीजीएमएस के उप महानिदेशक श्री उज्जवल ताहा ने कहा कि इस तरह की बैठकें एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करने और सुरक्षित खनन सुनिश्चित करने में मदद करेंगी। उन्होंने विभागीय और ठेका कर्मचारियों के बीच बेहतर संवाद पर भी जोर दिया। उन्होंने वास्तविक खनन संचालन में सुरक्षा मानकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैठक का उद्देश्य सुरक्षित कोयला खनन सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी पक्षों से बेहतर सहयोग की अपील की।
अपने संबोधन में, बीसीसीएल के सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने कहा, “सुरक्षा बीसीसीएल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम शून्य क्षति लक्ष्य को प्राप्त करने और विभागीय तथा आउटसोर्स दोनों कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हम अपने केन्द्रीय अस्पताल का अन्य प्रमुख अस्पतालों के साथ टाई-अप भी करने जा रहे हैं ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें।”
इस दौरान बीसीसीएल के उपस्थित सभी निदेशकों एवं डीजीएमएस के निदेशकों ने भी बैठक को संबोधन करते हुए सुरभा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। बैठक मे बीसीसएल कॉरपोरेट सुरक्षा बोर्ड के सभी सदस्यों ने उपयोगी सुक्षाव दिए जिन पर प्रबंधन ने प्राथमिकता के आधार पर कार्वाई करने का आश्वासन दिया गया। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री किशोर यादव, मुख्य प्रबंधक, सुरक्षा एवं बचाव विभाग ने किया।