देश की अग्रणी दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प का बाजार मूल्यांकन मंगलवार को पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा। बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी पाई गई और इसने 5,050 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छू लिया।
यह इसका पिछले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर रहा। बाद में यह 5,041.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के बीच हीरो मोटोकॉर्प का बाजार मूल्यांकन बीएसई पर 1,00,803.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं एनएसई पर इसका मूल्यांकन 1,00,965.21 करोड़ रुपये हो गया। पिछले हफ्ते हीरो मोटो ने मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 16.3 प्रतिशत बढ़कर 943.46 करोड़ रुपये हो जाने की जानकारी प्रदान की थी।