पड़ाव आश्रम में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

Spread the love

वाराणसी। पड़ाव स्थित श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के पुनीत प्रांगण में चलने वाले ‘अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय’ के छात्र-छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और रक्त-समूह (ब्लड-ग्रुप) परीक्षण संस्था के अध्यक्ष पूज्यपाद औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशानुसार किया गया। वाराणसी के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० हरिशंकर सिंह जी तथा प्रयागराज के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० यू०पी० सिंह जी ने कुल 137 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके अतिरिक्त 88 बच्चों के रक्त-समूह (ब्लड-ग्रुप) की निःशुल्क जाँच डीडीयू  नगर स्थित ममता पैथालाजी के श्री शम्भूशरण सिंह जी ने किया। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में प्रतिवर्ष बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।

इसी क्रम में एक दिन पूर्व बुधवार, दिनांक 21 दिसंबर, 2022 को बच्चों का आपस में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रमेश जी तथा अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं की उपस्थिति में गंगातट स्थित अघोरेश्वर महाविभूति स्थल के पुनीत प्रांगण में किया गया था। इस प्रतियोगता के सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के विद्यार्थियों को आगामी गणतंत्र दिवस पर पुरष्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.