रांची। बुधवार को सीसीएल जन आरोग्य केंद्र द्वारा राँची के पिस्का नगड़ी स्थित आदर्श वृद्धाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वृद्धों की सांस की तकलीफ की जाँच की गयी तथा चिकित्सीय सलाह भी दी गयी। इस शिविर में मधुमेह, ईसीजी, हीमोग्लोबीन, एवं हाइपरटेंशन की भी जाँच कर चिकित्सीय सलाह दी गयी। बताते चलें कि सीसीएल अपने हितधारकों सहित कमान क्षेत्र के आस – पास रहने वाले सभी लोगों का विशेषकर गरीब ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति जन सेवा के लिए कृतसंकल्पित है। इसी कड़ी में कंपनी द्वारा समय – समय पर विभिन्न गावों में इस तरह के शिविर का आयोजित की जाती है।
इस अवसर पर सीएमएस (इंचार्ज), सीसीएल डॉ. रत्नेश जैन, सीएमओ डॉ. प्रीती तिग्गा, सीएसआर इंचार्ज डॉ. राज कुमार, सीएमओ, डॉ. अनीता होरो, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. अम्बरीष कुमार, डॉ. दीपाली, डॉ. शंकर प्रसाद, डॉ. महेश, डॉ. स्मिता एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।