शक्तिनगर, सोनभद्र/ एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर योजना के तहत ग्रामीण जन हेतु नि:शुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन पीएचसी कोटा में किया गया| इस स्वास्थ्य शिविर मेँ जवाहर नगर, चौबे परसवार, कोटा, तारापुर गाँव सहित आसपास के कुल 212 सम्मानित ग्रामीण जनों ने एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया| इससे पूर्व भी ग्रामीण जन हेतु सीएसआर केंद्र, पी.डबल्यू.डी मोड़ पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 184 जनों को एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा स्वास्थ लाभ प्रदान किया गया था। आज के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा, साथ ही शिविर के माध्यम से एनटीपीसी की उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा का लाभ आम जन को प्रदान करना भी रहा | शिविर के दौरान संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के खरे के निर्देशन में डॉ दीपक कृपाल, डॉ कल्याण सिंह, डॉ पंकज, ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य की भलीभाँति जांच की गई एवं सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवा प्रदान की गई |आज के स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनों से सावंद स्थापित करते हुए बिजोय कुमार सिकदर, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) ने कहा कि ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना एनटीपीसी का परम धर्म है। भविष्य में भी एनटीपीसी द्वारा जन कल्याण हेतु प्रभावी कदम उठाएँ जाएंगे ताकि ग्रामीण जन स्वास्थ्य सेवा से लाभान्वित हो सकें एवं कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक सचेत रह सकें |
शिविर आयोजित करने में पीएचसी कोटा के प्रभारी डॉ सागर, संजीवनी चिकित्सालय तथा सी.एस.आर अधिकारी श्री ललित कुमार एवं उनकी टीम का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा |