प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में बच्चो को वितरण किया गया टोपी

Spread the love

स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मष्तिष्क का निर्माण – अशोक कुमार अरुण

चकिया चंदौली। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर तथा उ. प्रा. वि. मुबारकपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि असगर अली और प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौहान के सहयोग से ज्यादा ठंड को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर पर छात्र छात्राओं को टोपी वितरण किया । टोपी पाकर बच्चो के  चेहरे खिल गए। ठंड को देखते हुए शासन द्वारा विद्यालय के समय में बदलाव किया गया लेकिन कोहरे के चलते बच्चों को ठंड लग रही है  इसलिए बच्चों को टोपी वितरण किया गया जिससे बच्चो को ठंड ना लगने पाए।प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौहान ने कहा कि बढ़ी हुई ठंड से बचने के लिए टोपी का होना बहुत आवश्यक था जिसको मद्देनजर रखते हुए आज टोपी वितरण करवाया गया।

प्रधान प्रतिनिधि असगर अली ने कहा बच्चों के प्रति हम हमेशा तन मन धन से समर्पित रहेंगे। सहायकअध्यापक अशोक कुमार अरुण ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टोपी बितरण हुआ है यह बहुत ही पुनीत कार्य है क्योंकि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मष्तिष्क का निर्माण होता है।प्रभारी प्रधानाध्यापक वकील पाठक ने कहा  बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बनी रहेगी।असगर अली   वकील पाठक संतोष कुमार चौहान विनोद कुमार पाल अशोक कुमार अरुण  अब्दुल आजाद सम्मानित शिक्षकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.