भारतीय कोल मजदूर खनन संघ ककरी शाखा द्वारा धूमधाम से मनाया गया समरसता दिवस

Spread the love

सोनभद्र ।प्राथमिक विद्यालय गरबन्धा में आज समरसता दिवस के अवसर पर स्व.  दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के परिनिर्वाण दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव पवन कुमार शर्मा द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष  के बी राय ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रमुख पुनीत लाल  थे। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में एबीकेएमएस के संगठन मंत्री  अशोक कुमार मिश्रा और क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं कंपनी जेसीसी सदस्य अरुण कुमार दुबे उपस्थित रहे। सभी प्रमुख वक्ताओं ने समरसता दिवस के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में स्व. रामनरेश सिंह बड़े भाई की पुत्रवधू श्रीमती चंद्रकला देवी, जो विद्यालय की प्राचार्य भी हैं, को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सैकड़ों स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री, फल, उपहार एवं खानपान की वस्तुएं वितरित की गईं, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में बच्चों ने कविता, कहानी, देशभक्ति गीत और सामान्य ज्ञान से संबंधित गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में कंपनी सुरक्षा समिति के सदस्य  नरेन्द्र कुमार, प्रदीप ठाकरे, अभिषेक ओझा, श्रवण कुमार, शक्ति जायसवाल, देवेंद्र, संदीप, वीरू चिरार, मनदीप और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और ‘भारत माता की जय’ के उदघोष के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.