एनटीपीसी विंध्याचल सुहासिनी संघ की महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया हरियाली तीज उत्सव

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल की महिलाओं की स्वयं सेवी संस्था सुहासिनी संघ नें सावन के इस हरियाली और उल्लास से भरे मौसम में अपना हरियाली तीज उत्सव बड़े ही उत्साह एवं आनंद के साथ मनाया। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के उमंग भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष (वनिता समाज) एनटीपीसी सिंगरौली श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्ष (वर्तिका समाज) एनटीपीसी रिहंद श्रीमती अनीता मेंदीरत्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप अध्यक्ष (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार,उपाध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती नीता शर्मा,श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, महासचिव(सुहासिनी संघ) श्रीमती शिल्पा कोहली के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्याएँ उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर विशेष रूप से आयोजित सावन के झूले को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। आकर्षक ढंग से सजाए गए झूले में सुहासिनी संघ की सदस्याएँ रंग-बिरंगे परिधानों में सामूहिक रूप से भाग लेकर समारोह का भरपूर आनंद उठाया।

हरियाली तीज के अवसर पर सुहासिनी संघ द्वारा क़्वीन कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके आधार पर श्रीमती मोना मीना को तीज क्वीन का खिताब प्राप्त करनें का गौरव प्राप्त हुआ। साथ ही प्रथम रनर अप श्रीमती प्रीति कुमारी,द्वितीय रनर अप श्रीमती रश्मि अभिषेक के नाम रहा,जबकि अन्य पुरस्कारों में सुहासिनी संघ की स्टार परर्फ़ोर्मर श्रीमती रश्मि गुप्ता, मिसेस ड्यूटीफूल ब्यूटीलफूल का खिताब श्रीमती ज्योति सिंह को, मिसेस हेयर का श्रीमती दीप्ति जोरावर को, मिसेस गार्जियस का श्रीमती सुरभि शर्मा को, मिसेस ब्युटीफूल स्माइल का श्रीमती गार्गी को, मिसेस ब्युटीफूल स्किन का श्रीमती श्वेता मिश्रा को एवं मिसेस स्टार इलिगेंट का खिताब श्रीमती सुधा मिश्रा को प्राप्त हुआ। साथ ही बेस्ट स्टाइल आइकन का खिताब श्रीमती पल्लवी गुप्ता को, बेस्ट कास्ट्यूम का श्रीमती  विमला चौहान को , मिसेस स्टार ग्रेसफुल का श्रीमती ऋचा खंडेलवाल को, मिसेस इवर ग्रीन का श्रीमती अर्चना पराटे को एवं अन्नपूर्णा का खिताब श्रीमती दुर्गेश नामदेव को प्रदान किया गया ।  
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं नें उत्साह के साथ भाग लिया एवं स्वादिष्ट व चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठाया।  कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुहासिनी संघ,श्रीमती शिल्पा कोहली द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.