सोनभद्र, सिंगरौली। 9 से 15 अगस्त, 2024 के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य के रूप में देश भर में “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) भी “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही है।
इसी कड़ी में सोमवार को एनसीएल में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना व योजना) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी, रविन्द्र प्रसाद ने “हर घर तिरंगा” सेल्फ़ी बूथ पर सेल्फ़ी ली एवं हस्ताक्षर अभियान में शिरकत की । इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारियों भी उपस्थित रहे एवं बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया।
एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी “हर घर तिरंगा” अभियान के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य हर भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है।
गौरतलब है कि 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में शुरू किया गया “हर घर तिरंगा” अभियान एक जन आंदोलन बन गया है, जिसे देश भर में समाज के विभिन्न वर्गों ने अपनाया है। 2022 में 23 करोड़ से अधिक घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और 6 करोड़ लोगों ने ध्वज के साथ अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड की। 2023 में, हर घर तिरंगा अभियान के तहत 10 करोड़ से अधिक सेल्फी अपलोड की गई थीं।