वाराणसी/ एनटीपीसी टांडा द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व-सामुदायिक विकास के तहत परियोजना के आसपास के युवाओं के लिए तीन दिवसीय हैंडबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सन फ्लावर स्कूल, मखसदूमनगर, अम्बेडकरनगर में किया गया। हैंडबाल एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सैमुअल पाॅल एन0, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख एवं समारोह के विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) एस0एन0 पाणिग्राही, उप जिलाधिकारी, टांडा बाबूराम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अम्बेडकरनगर प्रदीप चैबे, उप कमाण्डेंट, होमगार्ड महेन्द्र यादव, सचिव, हैंडबाल एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर हनुमान प्रताप सिंह उप महाप्रबंधक (आर एंड आर ) परवेज़ खान, उप महाप्रबंधक (मा0सं0) मृणालिनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन0 ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी टांडा द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए हैंडबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रसन्नता का विषय है। इससे इस जिले के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकेगा। उन्होंने अपने संबोधन में एनटीपीसी टांडा द्वारा जनपद में आक्सीजन प्लांट का संस्थापन, ऐम्बुलेंस सेवा, ए0एन0एम0 सेंटर का निर्माण एवं आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढाॅचे के विकास जैसे किए जा रहे अनेक कल्याणकारी कार्यों की भरपूर सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने जनपद के युवाओं एवं बच्चों के लिए एनटीपीसी के इस पहल को अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया।एनटीपीसी टांडा के परियोजना प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह ने उपस्थित जनों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि सीएसआर-सीडी के तहत परियोजना के आसपास के ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस हैंडबाल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एनटीपीसी टांडा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत परियोजना के आसपास के गाॅंवों में बुनियादी ढाॅंचे के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण युवाओं एवं युवतियों के कौशल विकास के लिए विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं को प्रशिक्षण की समाप्ति पर हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। इस प्रशिक्षण में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सीधे प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जो प्रमाण-पत्र प्राप्त होंगे वे उनकी भावी शिक्षा एवं नौकरी की प्रतियोगिताओं में काफी लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मा0सं0) एस0एन0 पाणिग्राही ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षक के तौर पर राष्ट्रीय स्तर केे खिलाड़ी हैंडबाल की बारीकियों से सभी प्रतिभागियों को अवगत करायेंगे। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए हैंडबाल एसोसिएशन, अम्बेडकरनगर की सराहना की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद अम्बेडकरनगर में एनटीपीसी टांडा द्वारा राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस प्रशिक्षण में चयनित युवाओं को खेलने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा।प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राजेश्वर सिंह, रेहाना बानो एवं मुश्कान सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (आर एंड आर) परवेज़ खान द्वारा एवं सभी आगतुकों की प्रति धन्यवाद ज्ञापन हनुमान प्रताप सिंह, सचिव, जिला हैंडबाल एसोसिएशन द्वारा किया गया।